गोरखपुर, मार्च 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शुक्रवार की शाम मुस्लिम समाज के लोग आसमान पर नजरें गड़ाए रहे, लेकिन माह-ए-रमजान के चांद का दीदार नहीं हुआ। उलमा किराम ने पुष्टि की है कि माह-ए-रमजान का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए अब माह-ए-रमजान का पहला रोजा रविवार 2 मार्च से शुरू होगा। जबकि तरावीह की नमाज शनिवार एक मार्च की रात से ही शुरू हो जाएगी। माह-ए-रमजान का पहला रोजा करीब 13 घंटा 07 मिनट का होगा। उधर, बाजार में सहरी एवं इफ्तार के सामान की दुकानें सजने लगी हैं। बाजारों में रौनक छा गई है। नखास, रेती, घंटाघर, शाह मारुफ सहित मुस्लिम बाहुल्य मुहल्लों की फिजा में अलग सी चमक दिख रही है। जो इस बात की तस्दीक कर रही है कि रमजान में बाजार गुलजार होने को तैयार है। शनिवार को नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर, गाजी मस्जिद गाजी रौजा, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाज...