रामपुर, जनवरी 28 -- प्रदेश सरकार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल का फरमान जारी किया तो पेट्रोल पंपों पर भी सख्ती बढ़ी। शासन के आदेश के बाद शहर के पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के जागरुकता बैनर तो लगा दिए, लेकिन पेट्रोल पंपों पर इसका अभी तक कोई असर नजर नहीं आया है। सोमवार को कई पेट्रोल पंपों की पड़ताल की तो सरकार के फरमान का असर कुछ ही जगह नजर आया। बीते दिनों सड़क हादसों को कम करने को लेकर शासन ने एक आदेश जारी किया था। जिसके बाद परिवहन विभाग के साथ पेट्रोल पंप कर्मी की डीएम के साथ बैठक हुई थी। जिसमें डीएम ने 26 जनवरी से बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर रोक लगा दी थी। बैठक के बाद पेट्रोल पंप पर जागरूकता के लिए बैनर लगाए थे। तेल के लिए डाल रहे दबाब रामपुर। सोमवार की दोपहर एक बजकर चार मिनट पर सिविल लाइंस क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के सामने एक पेट्र...