सराईकेला, जुलाई 30 -- खरसावां, संवाददाता जिला अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार मंगलवार को अचानक खरसावां अंचल कार्यालय पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मौजदू लोगों से काम की जानकारी ली। साथ ही पंजी की जांच की। एडीसी ने अंचल के सभी कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये। अंचल अधिकारी को सख्त आदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर कार्यालय में बिचौलिये नहीं आने चाहिए। अगर इसकी शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीसी ने कार्यालय में सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। अंचल का लॉग बुक, आगत निर्गत पंजी, सेवा पुस्तिका, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन तथा अन्य की जांच की। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने लिपिक व राजस्व कर्मचारियों से कार्यों की जानकारी ली। कहा, जिला से जो भी विभागीय दस्तावेज अंचल कार्यालय आते ...