वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पर्यटन सीजन और नए साल पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर पूर्व से समुचित व्यवस्था न किए जाने का खामियाजा शहर को भुगतना पड़ा। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी पूरा शहर जाम की चपेट में रहा। बाहरी वाहनों की भारी आमद के चलते शनिवार सुबह से देर रात तक शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ बढ़ने पर ट्रैफिक विभाग ने शुक्रवार देर रात आनन-फानन में तीन से चार मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध तो लगा दिया, लेकिन पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। इसका नतीजा यह हुआ कि शनिवार को पूरा शहर चोक रहा। जगतगंज तिराहे पर बैरिकेडिंग कर टेंपो ट्रैवलर समेत बड़े चार पहिया वाहनों को रोक दिया गया, जिससे जगतगंज से तेलियाबाग होते हुए चौकाघाट, मरीमाई मंदिर तिराहा, अंधरापुल और मलदहि...