प्रयागराज, सितम्बर 23 -- साइबर ठगों से सावधान हो जाएं। नैनी के एडीए कॉलोनी निवासी निजी कर्मचारी पुष्पेंद्र देव पांडेय को साइबर अपराधियों ने एक सप्ताह में दो बार में 80 हजार रुपये का चपत लगा दी। पहली बार दो सितंबर को 20 हजार रुपये साइबर ठगी होने के बाद बैंक शाखा से लेकर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत की। इसके बावजूद नौ सितंबर की देर शाम बैंक खाते से 60200 रुपये दो बार में गायब कर दिए गए। पुष्पेंद्र देव ने बताया कि न तो कोई ओटीपी और न ही किसी को कोई डाटा शेयर किया था। उधर, करेली के मोहम्मद नजीब आलम अब्बासी को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर निवेश करने का झांसा देकर 86700 रुपये ट्रांसफर करवाया गया। मोहम्मद आलम ने जब जमा राशि को निकालने की कोशिश की, तो अलग-अलग फीस की मांग की जाने लगी। करेली पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं जार्जटाउन के छी...