संतकबीरनगर, सितम्बर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में बुखार के मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। हालत यह है कि हर दिन ओपीडी में तीन सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में ओपीडी में मरीजों को उपचार के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे बीमार लोगों के उपचार के लिए ब्लड जांच कराने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। प्रतिदिन चार हजार से अधिक पैथोलॉजी में जांच हो रही है। जनपद वासियों पर मौसम की मार पड़ रही है। जिसके कारण तेज बुखार, खांसी व दस्त से लोग बीमार हो रहे हैं। इन मरीजों में सबसे अधिक तो तेज बुखार के लोग शामिल हो रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार अस्पताल में बीमार लोगों की संख्या बढ़ने का प्रमुख वजह मौसम में गर्मी व सर्दी का उतार चढ़ाव होना है। जिसके कारण लोग बुखार के चपेट में आ रहे हैं। अ...