संभल, अगस्त 6 -- शहर में रविवार की रात से लगातार बारिश हो रही। सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक बारिश होती रही । लगातार बारिश से आम नजीवन अस्त - व्यस्त हो गया और लोगों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। शहर में कई जगह जलभराव होने से आने जाने में परेशानी हो रही है। रविवार की रात शुरु बारिश हुई मंगलवार की दोपहर भी होती रही।इससे रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। कपड़े आदि नहीं सूख पा रहे है। शहर में बारिश के चलते शहर के स्टेशन रोड, एफ आर रोड, सीकरी गेट, बिसौली गेट, सीता रोड आदि स्थान पर जल भराव हो रहा हैं। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण लोगों की आवाजाही कम रही । इसीलिए बाजार भी देर से खुले। मंडी समिति स्थित फल एवं सब्जी मंडी में व्यापार चौपट बना हुआ है । स्कूलों का पिछले तीन दिन से अवकाश था। मंगलवार...