कन्नौज, अगस्त 7 -- कन्नौज। शासन व प्रशासन समय-समय पर सड़कों पर आवारा घूम रहे अन्ना मवेशियों व निराश्रित गोवंश को पकड़ कर गौशाला भेजने का आदेश जारी कर चुका है। इसके बाद भी सड़कों पर अन्ना मवेशी विचरण करते हुए देखे जा रहे हैं। गुरसहायगंज के तिर्वा रोड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोड, रसलपुर मार्ग और रामगंज के आसपास अन्ना मवेशी अक्सर सड़कों पर देखे जा रहे हैं। तमाम शिकायतों के बाद भी पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। शाम ढलते ही तिर्वा रोड पर निराश्रित गोवंश व अन्ना मवेशियों का झुंड दिखाई देता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास भी अन्ना मवेशी अक्सर देखे जाते हैं। सड़कों पर घूम रहे अन्ना मवेशी हादसों का कारण बने हुए हैं। सड़कों पर घूम रहे अन्ना मवेशी को देख कर राहगीर घबरा जाते हैं। अन्ना मवेशियों को पकड़ने के नाम पर अक्सर खानापू...