अररिया, सितम्बर 9 -- छोटी-छोटी घरेलू विवादों का अंजाम हत्या तक पहुंचना समाज को कर रहा शर्मशार तीन दिन पहले नरपतगंज के फरही जोगीपुर में साइकि विवाद पर भाई और भतीजे ने मिलकर की थी हत्या फारबिसगंज, निज संवाददाता। इन दिनों फारबिसगंज व इसके आसपास के क्षेत्र में रिश्तों का कत्ल थमने का नाम नहीं ले रहा है। छोटी-छोटी घरेलू विवादों का अंजाम हत्या तक पहुंचना समाज और मानवता दोनों को शर्मसार कर रहा है। महज़ तीन दिन पहले नरपतगंज के फरही जोगीपुर में साइकिल लगाने के विवाद पर भाई और भतीजे ने मिलकर 55 वर्षीय विशंभर मंडल की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, मृतक के बच्चों और अपनी ही बेटी व बहन समान लड़कियों पर भी प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया था। अभी इस घटना की धुंध खत्म भी नहीं हुई थी कि सोमवार को सिमराहा के झिरूआ में फिर से खून की होली खेली गई। घरेल...