कानपुर, अक्टूबर 31 -- जिले में बुखार के प्रकोप के साथ बदले मौसम में जुकाम खांसी के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो गया है।बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जबकि मलेरिया व डेंगू का प्रकोप भी कम होता नहीं दिख रहा है।जांच में मलेरिया व डेंगू के केसलागातार मिल रहे हैं। मौसम में आए बदलाव के बाद भी मलेरिया व डेंगू की रफ्तार कम नहीं हो रही है। सरकारी सेक्टर में जांच की रफ्तार धीमी होने के बाद भी लगातार मलेरिया व डेंगू के नए केस मिल रहे हैं।सरकारी सेक्टर में हुई जांच में अब तक 279 मलेरिया पीड़ित मिल चुके हैं।इनमें 248 मरीजों को दवा दी जा चुकी है। जबकि 27 का अभी सत्यापन नहीं हो पाया है। वहीं 4 केस बाहर के बताए गए हैं।जबकि प्राइवेट सेक्टर में बडी संख्या में मलेरिया पीड़ितों के मिलने से मरीज परेशान हैं। इधर एला...