गढ़वा, मई 1 -- गढ़वा, हिटी। गांवों से जीविकोपार्जन के लिए काम की तलाश में मजदूरों का पलायन नहीं थम रहा है। गांवों से लोग लगातार काम की तलाश में बाहर पलायन कर रहे हैं। पलायन की त्रासदी का आलम यह है कि विभिन्न प्रखंडों में बाहर गए मजदूरों की मौत की खबरें भी बीच-बीच में आती रहती हैं। मनरेगा के तहत संचालित योजनाएं पूरी तरह पलायन रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं। पलायन की स्थिति ऐसी है कि गांवों से लोग घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ जीविकोपार्जन के लिए काम की तलाश में गांव छोड़कर बाहर चले गए हैं। नक्सल ग्रस्त भंडरिया प्रखंड की मदगड़ी पंचायत के मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिलने के कारण काफी लोग पलायन कर गए हैं। मदगड़ी पंचायत के वार्ड नंबर दो का लाहगुड़वा टोला आदिवासी बहुल है। अधिसंख्य लोग गरीबी और काम की तलाश में पलायन कर गए हैं। मनरेगा योज...