मुरादाबाद, जुलाई 21 -- बीते करीब एक पखवाड़े से चल रहा ड्रोन उड़ने का शोर और चोरी की अफवाहे थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आसमान में उड़ने वाले संदिग्ध आब्जेक्ट पर अंकुश नहीं लग रहा है। इसे देखते हुए डीआईजी ने पांचों जिलों के पुलिस कप्तानों को अभियान चलाकर ड्रोन रखने वालों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। साथ ही थानों की पुलिस को टीम बनाकर गांव-गांव जाकर जांच करने और लोगों को जागरूक करने का भी आदेश दिया है। संभव है कि पुलिस के इस पहल के बाद ड्रोन और उसके साथ उड़ रही अफवाहों पर लगाम लग जाएगी। संभल और अमरोहा के बाद मुरादाबाद, रामपुर और बिजनौर जिले में भी बीते करीब आठ-दस दिन से ग्रामीण क्षेत्र में आसमान में ड्रोन देखे जाने का दावा ग्रामीणों ने किया है। मुरादाबाद में तो कांठ, छजलैट, पाकबड़ा, मैनाठेर, मझोला, मूंढापांडे और कटघर थाना के अलग-अलग ...