मुंगेर, फरवरी 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पूरबसराय थानान्तर्गत हाजीसुजान स्थित जीएनएम स्कूल सह हॉस्टल में छात्राओं की आपसी गुटबाजी और प्राचार्य के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि प्राचार्य कक्ष में छात्राओं द्वारा तोड़फोड़ और छात्राओं के बीच हुई आपसी मारपीट की घटना के बाद भी दोनों पक्ष के द्वारा पूरबसराय थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है। रविवार को प्राचार्य कक्ष में मारपीट व हॉस्टल में दो छात्राओं के बीच हुए झगड़ा के बाद देर रात 10.30 बजे हॉस्टल की एक छात्रा को बेहोशी की शिकायत पर हॉस्टल प्रबंधन द्वारा सदर अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया। सूचना मिलने पर पूरबसराय थाना की पुलिस भी रविवार की रात अस्पताल पहुंची और छात्राओं से पूछताछ की। पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि छात्राओं ने लिखित आवेदन नहीं दिया ...