अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर गांधी आश्रम परिसर में कार्यकर्ताओं का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। धरनाकारियों ने मंत्री को शीघ्र ही कुर्सी छोड़ने की मांग की। कहा कि नीतिगत अपंगता के कारण संस्था रसातल में चली जा रही है। कार्यकर्ताओं का न तो वेतन मिल रहा है और न ही उनका फंड। हालात यह है कि कार्यकर्ता एक अधेले को मोहताज हो गए हैं। धरने में श्याम चंद यादव, नथुनी प्रसाद, घनश्याम यादव, राजाराम, संत बक्स, दुलारे प्रसाद चौहान, अशोक कुमार त्रिपाठी व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...