बिजनौर, जुलाई 17 -- कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन आवारा कुत्ते हमला करके लोगों को घायल कर रहे हैं। आवारा कुत्ते हमला करके लोगों को लगातार घायल कर रहे हैं। लोगों को आवारा कुत्तों से आतंक से निजात दिलाने की दिशा में विभागीय स्तर पर प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। जिसके चलते कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। बुधवार को कुत्तों ने हमला करके पांच लोगों को घायल कर दिया। डा. सर्वेश निराला के मुताबिक बुधवार को कुत्तों के हमले में घायल कासमपुरगढी निवासी फारूक पुत्र ननवा, गढ़वावाला निवासी अरहान पुत्र अंजार, सुआवावाला निवासी अंकित पुत्र ओमप्रकाश, मानियावाला निवासी निगम पुत्र अरविंद तथा कल्लूवाला निवासी सिमी पुत्र पदम सिंह कासमपुर गढ़ी स्थित पीएचसी पर आए थे। घायल स्वास्थ्य केन्द्र के तहत उपचाराधीन हैं तथा एंटीरैबीज इंजेक्शन लगा...