अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- अम्बेडकरनगर। बकाया मानदेय, राज्यकर्मचारी का दर्जा सहित अन्य मांगों को लेकर क्षुब्ध आशा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन नहीं थम रहा है। मागों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने बरियावन उपकेन्द्र अकबरपुर सीएचसी पर मीटिंग के दौरान काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर विगत दिनों ऑल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समित संगठन के जिलाध्यक्ष ऊषा पटेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के निकट धरना दिया गया था। मांगे पूरी न होने से आशा कार्यकर्ता बॉह में काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करा रही हैं। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा। नीलम शुक्ला, मंजू सिंह, सुनीता वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, कंचन यादव, कंचन दुबे, उर्मिला देवी, रेखा, पूनम, शर्मिला, मालती व अन्य आशाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...