कन्नौज, अप्रैल 28 -- ताहपुर, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में ताहपुर चौराहे पर रविवार को विहिप के कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के नेतृत्व में लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर पाकिस्तान का पुतला जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सरकार से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। वि...