मॉस्को, जुलाई 3 -- शपथ लेने के 24 घंटों के भीतर रूस यूक्रेन जंग को सुलझाने का वादा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पुतिन ने एक और झटका दे दिया है। गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है। इस दौरान पुतिन ने कथित तौर पर ट्रंप को साफ शब्दों में यह कहा दिया है कि रूस यूक्रेन में अपने लक्ष्यों को हासिल किए बिना पीछे नहीं हटेगा। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन सालों से ज्यादा समय से जंग जारी है। बीते कुछ महीनों में ट्रंप ने मध्यस्थता कर सीजफायर करवाने की कोशिशें की हैं, हालांकि उन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिली है। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ट्रंप ने पुतिन के साथ छठी बार फोन पर बातचीत की है। क्रेमलिन के एक सहयोगी ने पुतिन और ट्रंप के बीच हुई बातचीत की जानकारी साझा क...