हिन्दुस्तान, सितम्बर 16 -- मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर रेप करने का मामला सामने आया है। एक वरिष्ठ कर्मचारी पर अपनी ही जूनियर महिला सहकर्मी से रेप करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 25 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सदर थाना क्षेत्र के एक पीजी में रहती है और एक निजी कंपनी में काम करती है। उसी कंपनी में उसका सीनियर ने नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने जबरन उसके साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर पुलिस को पूरी आपबीती बताई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत ...