नई दिल्ली, मार्च 4 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार 7-सीटर कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बिक्री के लिहाज से देखें तो इस सेगमेंट में लगातार मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने दबदबा बना कर रखा है। एक बार फिर बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हुई कार बिक्री में मारुति सुजुकी अर्टिगा ने अपने सेगमेंट में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। इस दौरान मारुति सुजुकी अर्टिगा 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में आठवें नंबर पर रही। मारुति सुजुकी अर्टिगा को इस दौरान कुल 14,868 नए ग्राहक मिले। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।इतनी है अर्टिगा की कीमत अगर कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच...