सीतापुर, नवम्बर 10 -- महोली, संवाददाता। महोली इलाके में रविवार को भी तेंदुए की लोकेशन नहीं मिल सकी है। वन विभाग के मुताबिक तेंदुए के आस-पास के इलाके में ही छिपे होने की संभावना है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की भीा सलाह दी है। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगाया है। सनद रहे कि बीते शनिवार देर शाम मुसब्बरपुर में ट्रैक्टर से घर लौट रहे किसान द्वारा तेंदुआ देखे जाने के बाद आस-पास गांवों में दहशत है। गांव वाले रात में लाठी-डंडों से लैस होकर झुंड में ही अपने खेतो की ओर जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीण अपने पालतू पशुओं की रखवाली करने लगे हैं। ग्रामीणों द्वारा गांवों के समीप जंगल में तेंदुए की मौजूदगी की सूचन वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों द्वारा लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की। ग्रामीण...