फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- फतेहपुर। नगर पालिका द्वारा कई स्थानों पर अलाव जलवाए जाने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन पर्याप्त मात्रा में अलाव न जलने के कारण निराश्रित रात को ठिठुर रहे हैं। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण लोग कहीं कूड़ा तापकर तो कहीं कागजों को बीनने के बाद उसे जलाकर सर्दी का मिटाते दिखाई रहे हैं। इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा अलाव जलवाए जाने के दावे किए जा रहे हैं जो खोखले ही नजर आ रहे हैं। बुधवार की रात आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने शहर के सार्वजनिक स्थानों की पड़ताल की पेश है एक रिपोर्ट........ समय-10:40 बजे रात, स्थान-स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन के सामने नगर पालिका द्वारा अलाव जलवाया गया था जो पर्याप्त नहीं दिखाई दे रहा था हालांकि यहां पर आधा दर्जन लोग सर्दी मिटाते दिखाई दे रहे थे। लेकिन चंद मीट...