कन्नौज, दिसम्बर 30 -- ‎जलालाबाद,संवाददाता। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। सर्दी का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। सुबह और शाम के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है, वहीं जो लोग मजबूरी में बाहर निकल रहे हैं। वे ठंड से बचाव के लिए इधर-उधर अलाव की तलाश करते नजर आते हैं। लेकिन अफसोस की बात यह है कि नगर में अब तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ‎जानकारी के अनुसार, प्रशासन की ओर से शीतलहर के दौरान अलाव जलवाने के लिए क्षेत्रीय लेखपालों के पास बजट की व्यवस्था रहती है। इसके बावजूद जलालाबाद में यह व्यवस्था धरातल पर नजर नहीं आ रही है। नगर के जेल तिराहा, स्टेट बैंक, रेलवे स्टेशन, पंचायत भवन सहित दर्जनों सरकारी कार्यालय ऐसे स्थान हैं, जहां प...