संभल, जुलाई 24 -- नगर पालिका ने लाइसेंस शुल्क जमा न करने पर शहर में चल रहे क्लीनिक, निजी अस्पताल, डेंटल लैब, एक्सरे आदि को नोटिस भेज हैं। इन सभी काफी समय लाइसेंस शुल्क जमा नहीं किया था। नोटिस पहुंचने के बाद लोग लाइसेंस शुल्क जमा करने के लिए नगरपालिका पहुंचने लगे। शहर में चल रहे है क्लीनिक, निजी अस्पताल, डेंटल लैब, एक्सरे,पैथोलाजी लैब, प्रसूति गृह, नर्सिंग होम से नगरपालिका द्वारा लाइसेंस शुल्क लिया जाता है। इन सभी ने वर्ष 2000 में लाइसेंस शुल्क लेने के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए थे। तब से इन्होंने लाइसेंस शुल्क नहीं दिया था। इस बीच वर्ष 2014 में नगरपलिका केस जीत गई। इसके बाद नगरपालिका लगातार इन सभी को नोटिस जारी किए जा रहे थे, लेकिन इनके कान पर जूं नहीं रेंग रही थी और कोई भी लाइसेंस शुल्क जमा करने पर रूचि नहीं ले रहा था। नगरपलिका ने एक बार फिर ...