नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- शराब किसी भी मात्रा में शरीर के लिए नुकसानदायक होती है। यह बात जानते हुए भी अगर आप लत नहीं छोड़ पा रहे तो पीते समय कुछ बातों का ध्यान रखकर आप डायबिटीज पर इसके बुरे असर को कम कर सकते हैं। भारत के जाने-माने डायबिटीज डॉक्टर भाग्येश कुलकर्णी ने शराब ना छोड़ पाने वालों को कुछ टिप्स देते हैं। आप इन्हें फॉलो कर सकते हैं।शराब छोड़ना ही बेहतर भाग्येश कुछ वक्त पहले रणवीर इलाहाबादिया के शो पर आए थे। वहां उन्होंने कहा था कि सबसे पहले तो उनकी लोगों को सलाह है कि शराब पीना ही छोड़ दें। वह किसी भी क्वॉन्टिटी में किसी भी तरह का अल्कोहॉल लेने की सलाह नहीं देते हैं। डॉक्टर भाग्येश ने बताया कि कौन सा अल्कोहॉल डायबैटिक्स के लिए सेफ नहीं है।कौन सी शराब करेगी ज्यादा नुकसान डॉक्टर ने शुगर पेशेंट्स को बीयर या वाइन ना पीने की सलाह दी। उन्...