लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- संसारपुर। ब्लॉक बाकेगंज में इन दिनों राशन वितरण का कार्य चल रहा है। लेकिन पिछले पांच दिनों से पॉश मशीन गड़बड़ होने के चलते ब्लॉक की तमाम ग्राम पंचायतों में राशन वितरण का काम अधूरा पड़ा हुआ है। कार्ड धारक सुबह राशन लेने के लिए कोटे की दुकानों पर आते हैं परन्तु पॉश मशीन का संचालन ना होने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। ब्लॉक बांकेगंज की संसारपुर, काकोरी, अंगदपुर, ख़ंजनपुर, ग्रंट नम्बर 11, रामपुर ग्रंट नम्बर 18, वजीरनगर अलीगंज, भुड़वारा सहित तमाम जगहों पर पिछले पांच दिन से पॉश मशीन में जीपीएस की कनेक्टिविटी ना होने से पॉश मशीन का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिस वजह से रोजाना सैकड़ों कार्ड धारकों को अपनी अपनी कोटे की दुकानों से वापस लौटना पड़ रहा है। कार्ड धारकों में बहुत सी महिलाएं तेज धूप में राशन लेने के लिए आती हैं ले...