बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- नहीं चलेगी मनमानी, रबी फसलों के बीज वितरण पर सख्त निगरानी जीरो टॉलरेंस की नीति लागू, अनियमितता पर होगी कार्रवाई प्रभारी डीएम ने डीएओ, बीडीओ व सीओ को दी जवाबदेही फोटो बीज : रहुई में अनुदानित दर पर किसानों को बीज उपलब्ध कराते कृषि विभाग के पदाधिकारी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। रबी मौसम में कृषि विभाग द्वारा अनुदानित दर पर किसानों को विभिन्न फसलों के बीज मुहैया कराये जा रहे हैं। वितरण में भेदभाव की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। प्रभारी डीएम दीपक मिश्रा ने बीज वितरण की सघन निगरानी के लिए विशेष कार्य दिवस निर्धारित किया है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। स्पष्ट कहा है कि बीज वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरी पारदर्श...