पटना, अप्रैल 17 -- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरम है। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पटना में अब एक पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कूमार पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर के जरिए अपराध और पलायन को लेकर सीएम पर निशाना साधा गया है। बताया जा रहा है कि पटना में कांग्रेस की तरफ से कुछ पोस्टर लगाए गए हैंं। इस पोस्टर पर नीतीश कुमार की तस्वीर दिखाई गई है। पोस्टर पर लिखा गया है, 'देख लिया है 20 साल, नहीं चलेंगे चचा नीतीश।' इस पोस्टर में बिहार से पलायन, बेरोजगार और राज्य में बढ़ते अपराध के लिए सीएम नीतीश कुमार के शासन को जिम्मेदार ठहराया गया है। पोस्टर के जरिए भ्रष्टाचार और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर भी सीएम नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की गई है।   यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले महागठबंध...