उरई, दिसम्बर 29 -- उरई। उरई से सीधे दिल्ली के लिए कोई टे्रन नहीं है। जबकि हर रोज बड़ी तादाद में लोग दिल्ली जाते है।खासकर मंगलवार बंदी के दिन तो गारमेंटस से लेकर विभिन्न टे्रडों का व्यापारी दिल्ली, लुधियाना, पंजाब आदि जगहों पर माल लेने के लिए जाता है। पर सीधी ट्रेन न होने से लोग सुविधा के लिए कोई रोडवेज तो कोई लग्जरी वाहनों से पहुंचता है। इससे लोगों को परेशानी है। पिछले 15 से 20 साल से मांग तो तेज हुई हैं, पर उम्मीदें पूरी नहीं हो पाई है। हालांकि स्थानीय सांसद नारायन दास भी पिछले एक से डेढ़ साल के भीतर आठ से दस बार रेल मंत्री से मिलकर बात रख चुके है। उन्होंने श्रमशक्ति एक्सप्रेस या फिर बरौनी ग्वालियर को दिल्ली तक चलाने का आश्वासन दिया था। पर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। इससे आम आदमी से लेकर व्यापारी को दिल्ली आने, जाने में असुविधा होती है।...