वॉशिंगटन, सितम्बर 15 -- ऐसी उम्मीद बंध रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते फिर से सामान्य हो जाएंगे। दोनों देशों के बीच इस संबंध में बातचीत शुरू भी होने वाली है। लेकिन इस बीच अमेरिका ने एक नया अड़ंगा लगा दिया है। रूसी तेल के दांव के बाद अमेरिका के वित्त सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने अमेरिका में उगे भुट्टे खरीदने से इनकार किया तो उसे अमेरिकी बाजार से हाथ धोना पड़ेगा। एक्सिओस के साथ इंटरव्यू में लुटनिक ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर भारत ने अपने टैरिफ रेट कम नहीं किए तो उसके लिए मुश्किल हो सकती है। लुटनिक ने यहां तक कह डाला कि प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप खुद भारत को लेकर काफी सख्त हैं। रिश्तों पर क्या दावाअमेरिकी वित्त सचिव ने दावा किया कि भारत-अमेरिका के रिश्ते एकपक्षीय हैं। वह हमें बेचते हैं और हमसे फायदा...