झांसी, फरवरी 16 -- झांसी,संवाददाता महाकुंभ को लेकर दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन की चौकसी अधिक सख्त कर दी गई है। प्लेटफार्म पर भीड़-भाड़ बचाने के लिए बेरीकेटिंग लगाकर यात्रियों को प्रवेश दिया गया। साथ ही स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने के इंतजाम में जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे स्टॉफ मौजूद रहा। महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। सैकड़ों की संख्या लोग प्लेटफार्म पर पहुंच रहे हैं, उससे ज्यादा भीड़ स्टेशन परिसर के सरकुलेटिंग एरिया में बढ़ रही है। दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद मण्डल रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। स्टेशन के मुख्य गेट के अलावा पार्सल गेट पर बेरीकेटिंग लगाकर यात्रियों को प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ...