प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज। प्रतियोगी छात्र साहिल यादव के आत्महत्या के दो दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका। साहिल के दोस्त तरुण से भी पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी। अब सारी उम्मीद मोबाइल की जांच पर टिकी है। फॉरेंसिंक टीम की जांच रिपोर्ट में खुलासा होने की संभावना है। प्रतापगढ़ जिले के हथिगहां के दलापुर धीमी का 20 वर्षीय साहिल कैंट के बेली कॉलोनी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। साहिल शनिवार की सुबह कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। उसने खुदकुशी क्यों की, इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका। घरवालों ने भी पुलिस को तहरीर देकर आशंका जताई है। संदेह के घेरे में साहिल का दोस्त फतेहपुर निवासी तरुण पाल है। इसकी वजह साहिल द्वारा उसे भेजा गया 'अलविदा दोस्त मैसेज है। तरुण ने ही सबसे पहले साहिल को फांसी पर लटका दे...