प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से लाभार्थियों का सत्यापन करने के लिए विकसित पोषण ट्रैकर एप आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। कार्यकत्रियों की मानें तो एप नहीं खुलने से काम प्रभावित हो रहा है जबकि विभाग की ओर से शत प्रतिशत लाभार्थियों का विवरण अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र के पंजीकृत नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं का सटीक आंकड़ा जुटाने के लिए पोषण ट्रैकर एप विकसित किया गया है। एप पर लाभार्थियों का विवरण अपलोड करने के लिए विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल मुहैया कराया है। निदेशालय की ओर से निर्देश दिया गया है कि लाभार्थियों का शत प्रतिशत विवरण एप पर अपलोड कर दिया जाए। जिन लाभार्थियों का विवरण एप पर नहीं मिलेगा, उन्हें विभागीय योजना का लाभ नहीं ...