नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- अनुराग बसु की फिल्म 'गैंगस्टर' का गाना 'या अली' पूरे देश में युवाओं की जुबान पर बैठ गया था। साल 2006 में यह फिल्म आई थी। इसी के दो दशक बाद अचानक गायक जुबिन गर्ग की सिंगापुर में मौत हो जाती है। जुबिन गर्ग ने जैसे पूरे राज्य को ही अपंग कर दिया हो। उनका पार्थिव शरीर आने से पहले ही एयरपोर्ट से लेकर उनके गुवाहाटी स्थित घर तक जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धांजलि के लिए ऐसा तांता लगा जो टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि जुबिन केवल एक गायक नहीं बल्कि असम के कल्चरल आइकन बन चुके थे। रविवार को एयरपोर्ट से लेकर काहिलिपारा तक 25 किलोमीटर के रास्ते पर कहीं पैर रखने की जगह नहीं थी। एयरपोर्ट से जब उनके शरीर को ले जाया जा रहा था तो केवल इतनी भीड़ थी कि इतना ही रास्ता तय करने में पांच घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। उ...