प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 107 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की वेबसाइट दोबारा नहीं खोली गई। हाईकोर्ट ने निर्धारित तिथि के बाद आवश्यक अर्हता हासिल करने वाले 12 अभ्यर्थियों से आवेदन लेने के लिए सात जुलाई को सुबह दस से शाम पांच बजे तक पोर्टल खोलने के आदेश दिए थे। हालांकि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 12 अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट खोलने के हाईकोर्ट की एकलपीठ के आदेश को डबल बेंच में चुनौती देने का निर्णय लिया है। आयोग के उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय का कहना है कि वेबसाइट नहीं खोली गई है और आयोग ने सर्वसम्मति से फैसले के खिलाफ अपील का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के...