प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जेठवारा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह बाजार में चाट विक्रेता सगे भाइयों को पीटने, उनका शांतिभंग की आशंका में चालान करने से नाराज व्यापारियों ने मंगलवा सुबह अपनी दुकानें नहीं खोली। मौके पर पहुंचे एसओ ने व्यापारियों से बातचीत कर सिपाही को चौकी से हटाया तो व्यापारियों ने दुकानें खोल दीं। बाजार में शनिवार शाम को चौकी के सिपाही मोहनलाल ने चाट विक्रेता आलोक कुमार गुप्ता, उसके भाई अरविंद गुप्ता की पिटाई कर दी थी। बाद में दोनों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया था। इससे नाराज व्यापारियों ने सोमवार को बैठक कर मंगलवार को दुकानें बंद रखने का ऐलान किया था। सुबह दुकानें नहीं खुलीं। व्यापारी रामलीला मैदान में एकजुट होने लगे। जानकारी पर एसओ सुभाष यादव पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत क...