बदायूं, अप्रैल 7 -- इस्लामनगर। क्षेत्र के गांव चंदौई के मजरा कपरोल का रास्ता गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान बंद हो जाने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने भी अब तक कोई समस्या का समाधान नहीं कराया है। ग्रामीणों ने आहत होकर अपने मकानों की बिक्री के लिये बैनर टांग रखे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव अपनी दैनिक आवश्यकताओं के लिए चंदौई एवं चंदौसी पर आश्रित है। गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण में मार्ग अवरुद्ध होने से सात, आठ किलोमीटर फेर के साथ चंदौई तक जाना हो पाएगा। मतदान केंद्र भी चंदौई में ही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए जाने में भी दिक्कत होगी। ग्रामीणों ने एकजुट होकर एक बार प्रशासन से फिर गुहार लगायी है कि गंगा एक्सप्रेस-वे पर गांव के लिए आने जाने को अंडरपास बनवाया जाए। वैसे पूर्व में अंडरपास...