मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डायरिया से पीड़ित एक मरीज को सोमवार की रात करीब नौ बजे गायघाट से एसकेएमसीएच में लाया गया। उसे आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया था। लेकिन एक घंटा तक मरीज को ट्रॉली पर लिए परिजन इंतजार करते रहे, पर वार्ड नहीं खोला गया। कारण था कि वार्ड की चाभी ही नहीं मिल रही थी। उसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर बेपरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आइसोलेशन वार्ड नहीं खुलने के बाद अंत में मरीज को इमरजेंसी वार्ड में ही रखना पड़ा। गायघाट के मरीज रजनीश कुमार के परिजनों ने बताया कि रजनीश को डायरिया की शिकायत होने पर मेडिकल के इमरजेंसी में लाया गया। वहां डॉक्टर ने प्रथम उपचार के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया। इमरजेंसी से आइसोलेशन वार्ड की दूरी करीब आधा किलोमीटर है। परिजन ट्रॉली से मरीज क...