सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- उस्का बाजार। क्षेत्र में डाई और यूरिया खाद की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। किसानों के सुबह से शाम तक लाइन में खड़े होने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। समितियों पर लगातार किसान खाद के लिए लाइन में लग रहे हैं। खाद के बिना गेहूं की बुवाई प्रभावित हो सकती है। कस्बा के साधन सहकारी समिति तेतरी पर मंगलवार और बुधवार को खाद का वितरण हुआ लेकिन अधिकांश किसान वंचित रह गए। किसानों का आरोप है कि इसको लेकर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इससे अन्नदाता सुबह से शाम तक एक बोरी खाद के लिए अपना सारा कार्य छोड़कर लाइन में लगे रहते हैं। किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में अधिकांश खाद की दुकान संचालित है लेकिन अधिकारियों ने उन दुकानदारों को पर्याप्त यूरिया नहीं दिया। इससे समिति पर भीड़ लगती है। क्षेत्र के आनंद पाठक, गौतम मिश्र...