नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अधिकांश इलाकों में 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। आज भी सुबह से दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है। वहीं औसत एक्यूआई भी बहुत खराब के करीब ही है। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के अन्य इलाकों का भी यही हाल है।कल कैसा रहा प्रदूषण का स्तर? केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह औसत एक्यूआई 305 था, जो शाम चार बजे कुछ सुधार के साथ घटकर 294 पर पहुंचा। दिल्ली के 38 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 20 केंद्रों पर एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया। इनमें सिरी फोर्ट में सर्वाधिक 347 और वजीरपुर में 332 एक्यूआई दर्ज हुआ। राहत की बात यह रही कि मंगलवार शाम तक किसी भी केंद्र पर ...