तेहरान, जून 18 -- Israel Iran War: ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका के कूदने की अटकलों के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने दो टूक कहा है कि उनका देश किसी भी कीमत पर सरेंडर नहीं करेगा। राष्ट्रीय टेलीविजन पर खामेनेई ने देश के नाम राष्ट्रीय संबोधन में कहा कि ईरान हरगिज आत्मसमर्पण नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि ईरान की जनता अपने शहीदों के खून को कभी नहीं भूलेगी। उन्होंने कहा कि देश की हवाई सीमा का उल्लंघन करने वालों को कभी माफ नहीं किया जाएगा। खामेनेई ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका ने इस्लामी गणराज्य के दुश्मनों का साथ दिया तो उसे भी गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। खामेनेई ने कहा, "अमेरिकियों को पता होना चाहिए कि संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किसी भी सैन्य हस्तक्षेप से उसे अपूरणीय क्षति उठानी होगी।"अमेरिका को होगी अपूरणीय क्षति: खामेनेई ईरा...