मोतिहारी, दिसम्बर 28 -- मोतिहारी। खाद्य व आपूर्ति संरक्षण विभाग के तहत जिले में राशन कार्ड धारक सदस्यों का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। आधार कार्ड के साथ जन वितरण प्रणाली दुकानों पर पॉस मशीन से लाभुकों के अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी किया जा रहा है। इसके बावजूद जिले में 10 लाख 19 हजार 983 राशन कार्ड धारक सदस्य ईकेवाईसी से वंचित हैं। जिले में जिले में 42 लाख 93 हजार 244 राशन कार्ड धारक सदस्य हैं जिसमें 32 लाख 73 हजार 261 ने ईकेवाईसी कराया है। इस प्रकार जिले में राशन कार्ड धारक सदस्यों में 76.24 प्रतिशत ने ई-केवाईसी कराया है। जिला आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड सदस्यों से ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले सदस्यों का राशन मिलना बंद हो सकता है। ई-केवाईसी में चकिया अनुमंडल सबसे आगे : राशन कार्ड धारक सदस्यों के ई-केव...