बक्सर, फरवरी 25 -- परेशानी जनरल व एसी बोगी के बीच कोई खास अंतर नहीं रह गया पश्चिम की तरफ जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी नजर आईं फोटो संख्या-22,कैप्सन- मंगलवार को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी कोच में नीचे बैठ यात्रा करते यात्री। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अभी भी प्रयागराज जाने वालों की तादाद कम नहीं हुई है। स्टेशन से लेकर ट्रेनों की बोगियों में खचाखच भीड़ दिख रही है। ट्रेनों की जनरल और एसी बोगी के बीच कोई खास अंतर नहीं रह गया है। महाकुंभ स्नान के लिए जाने वालों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। स्टेशन पर रोजाना हजारों की भीड़ जुट रही है। मंगलवार को भी काफी लोग नजर आए। पश्चिम की तरफ जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी नजर आईं। एसी बोगियों में भी क्षमता से काफी अधिक लोग। जिससे पूछो, वही प्रयागराज जा रहा है। इस भीड़ के चलते उन लोगों को काफी परेशा...