कानपुर, जनवरी 14 -- मैथा तहसील क्षेत्र के फसलों को खेतों से लेकर सड़कों तक दिख रहे अन्ना मवेशियों से बचाना अब आसान नहीं रहा है।अन्ना मवेशियों की धमाचौकड़ी के चलते किसान रात दिन खेतों में रहकर फसलों की रखवाली करने को मजबूर हो रहे हैं। इसकी बानगी के लिए मैथा क्षेत्र के प्रतापपुर उदैत गांव में बुधवार की दोपहर खेतों में चहलकदमी करते अन्ना गोवंश ही काफी है। तहसील क्षेत्र से जनपद में जगह-जगह बढ़ी अन्ना जानवरों की संख्या को लेकर पशु पालक परेशान हैं। इस समय गेहूं, सरसों,मटर, चना आदि फसलें खेतों में तैयार हो रही है। इन पर मवेशी घात लगाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिम्मेदार अफसरों द्वारा मौजूदा समय में मैथा क्षेत्र में महज 885 के आसपास जानवर गोशालाओं में संरक्षित करने का दावा किया जा रहा है। जबकि इससे चार गुने आवारा जानवर क्षेत्र के ढाकन शिवली, प्रतापपुर...