प्रधान संवाददाता, जुलाई 6 -- मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए शनिवार को पटना में प्रत्येक बूथ पर शिविर लगाया गया। कई केंद्र खुले थे तो कई बूथ बंद थे। जो लोग बूथ पर पहुंचे थे, उनका कहना था कि सत्यापन में काफी परेशानी हो रही है। बांकीपुर विस क्षेत्र के किदवईपुरी के बूथ संख्या 82, 83 और 85 शनिवार को बंद रहे। यहां तीन मतदान केंद्र हैं। तीनों बूथ पर बीएलओ का मोबाइल नंबर भी दिया गया है। शनिवार को इस बूथ पर भी गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए शिविर लगना था। आसपास के लोगों का कहना था कि शुक्रवार को बीएलओ बूथ पर आए थे, लेकिन शनिवार को पूरे दिन नहीं रहे। इसीलिए मतदाताओं को निराश होकर लौटना पड़ा। प्राथमिक विद्यालय रूकनपुरा में भी तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह मतदान केंद्र शनिवार को खुला हुआ था। यहां बी...