बदायूं, जुलाई 22 -- बदायूं, संवाददाता। जिन किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सम्मान निधि नहीं आ रही है, वह किसान डाकघर में खाता खुलवाकर सम्मान निधि के लिए अपडेट करा लें। ऐसा करने से किसानों के लिए सम्मान निधि मिलना शुरू हो जाएगी। जिले के करीब चार हजार किसान ऐसे हैं जिन्हें सम्मान निधि नहीं मिल रही है। ये किसान वह हैं जिनका खाता या तो आधार से लिंक नहीं है या फिर एनपीसीआई से लिंक नहीं है। ऐसे किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए दूसरा खाता डाकघर में खुलवा लें। डाकघर में खाता खुलने पर स्वत: आधार और एनपीसीआई से लिंक हो जाएगा। इसके बाद किसानों को सम्मान निधि मिलना शुरू हो जाएगी। डीडी कृषि मनोज कुमार ने बताया कि जिन किसानों को आधार से खाता लिंक न होने या फिर एनपीसीआई से खाता लिंक न होने की वजह से सम्मान निधि नहीं मिल रही...