चंदौली, जनवरी 25 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकास खंड अंतर्गत तियरा गांव के पास स्थित लेफ्ट कर्मनाशा नहर में पानी काफी कम होने से कुलावा बेकार साबित हो रहे हैं। कारण कि नहर का पानी तलहटी में पहुंच गया है जिससे कुलावा से पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है।सिंचाई के लिए किसानों को मजबूरी में पंप सेट का सहारा लेना पड़ रहा है। किसानों की लागत लगातार बढ़ती जा रही है और उनकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि लेफ्ट कर्मनाशा नहर क्षेत्र की मुख्य सिंचाई व्यवस्था है। इसी नहर से तियरा सहित आसपास के कई गांवों के सैकड़ों बीघा खेतों की सिंचाई होती है। लेकिन नहर में कुलावा न पकड़े जाने के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। नतीजतन खेतों में नमी की कमी हो रही है। जिससे गेहूं की फसल प्रभावित होने लगी है। तियरा ...