बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- नहीं आये कोई हाकिम तो डीएम को ज्ञापन दे दूसरे दिन ही तोड़ा बेमियादी धरना कलेक्ट्रेट में भी डीएम के नहीं रहने पर बड़ा बाबू को ज्ञापन दिया इमादपुर के लोग 9 मांगों को लेकर बैठे थे बेमियादी धरने पर अस्पताल चौक पर धरना के माध्यम से किया था प्रदर्शन फोटो : इमादपुर धरना : अस्पताल चौक पर शनिवार को नौ मांगों को लेकर बेमियादी धरना पर बैठे इमादपुर के लोग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। इमादपुर में बने श्मशान घाट को आबादी के बीच से हटाने या उसकी घेराबंदी कराने और बड़ा पोखर के चारों तरफ नाला बनाकर जलनिकासी की व्यवस्था कराने को लेकर मोहल्लेवासियों ने अस्पताल चौक पर दूसरे दिन शनिवार को धरना दिया। जब कोई अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे, तब दूसरे दिन शनिवार को डीएम कुंदन कुमार को ज्ञापन देकर खुद ही बेमियादी धरना खत्म कर दिया। कलेक्ट्रेट मे...