जहानाबाद, जुलाई 7 -- किंजर, एक संवाददाता। आमतौर पर उपभोक्ताओं को ऐसी शिकायत रहती है की मिठाई, फल, मीट ,मछली, हरी सब्जियों के बिक्री करने वाले दुकानदार कम वजन तौलते हैं। अब तो इलेक्ट्रॉनिक मशीन वाले तराजू काफी मात्रा में बाजार में उपलब्ध है, लेकिन जानकारों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक मशीन वाले तराजू द्वारा भी कम तौल का सामानों की बिक्री की जा रही है और यह सब इलाके में माप तौल निरीक्षक की नाकामी से हो रहा है। कारण की माप तौल निरीक्षक कभी भी किंजर कुर्था मोड़, शांतिपूरम, शंकरपुर, इमामगंज, मोतेपुर, हाजीपुर आदि बाजारों में निरीक्षण के लिए आते ही नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...