बरेली, जुलाई 15 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। घर में नहा रही महिला को पड़ोसी झांक कर देख रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने गर्भवती महिला व उसके परिजनों से जमकर मारपीट की। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। क्षेत्र के गांव पनवड़िया निवासी गर्भवती महिला सोमवार को घर में नहा रही थी। पड़ोसी सुमित नहा रही महिला को झांक कर देख रहा था। महिला ने पड़ोसी की शिकायत परिजनों से की। पति, जेठ एवं महिला की मां ने घर में झांक कर देखने का विरोध करते हुए नाराजगी व्यक्त की। जिससे आक्रोशित होकर आरोपी ने साथियों की मदद से नौ माह की गर्भवती महिला, पति, जेठ एवं मां को लात, घूसों व डंडों से जमकर पीटा। गाली गलौच की। महिला के गुम चोटें लगीं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सुमित, पूरन लाल, राम मोहन एवं इन्द्रपाल निवासी पनवड़िया के खिला...